[ad_1]
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज XUV 3XO की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 26 मई से की जाएगी। ये सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में पैनारोमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम से 29 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था।
महिंद्रा ने इसे नौ वैरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में पेश किया गया है। इसमें 3 इंजन ऑप्शन के साथ 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि कार 20.1kmpl का माइलेज देती है। XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.49 लाख से ₹15.49 लाख के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर से रहेगा।
XUV 3XO को भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया था।
महिंद्रा XUV 3XO : एक्सटीरियर डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो 3XO के लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके फ्रंट में सभी LED हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRL’s, एक रीडिजाइन हेडलैंप हाउसिंग और एक न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया मिलता है। कार के साइड में 17 इंच के नए अलॉय व्हील के अलावा कोई बदलाव नहीं है।
SUV के रियर में कनेक्टेड टेल लाइट्स, बोल्ड XUV 3XO बेजिंग, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और एक स्कफ प्लेट के साथ एक न्यू डिजाइन टेलगेट मिलता है। XUV 3XO सात रंग ऑप्शन- सिट्रीन येलो, ड्यून डस्ट, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट में अवेलेबल है। हायर-स्पेक PRO वैरिएंट में डुअल-टोन कलर का ऑप्शन दिया गया है।
महिंद्रा का दावा है कि XUV 3XO का अप्रोच एंगल 23.6 डिग्री और डिपर्चर एंगल 39.6 डिग्री है। वहीं, कार के पानी में उतरने की डेप्थ कैपेसिटी 350mm है। पिछले मॉडल की तुलना में बूट स्पेस को 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया है और इसमें स्टैंडर्ड 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग सीटें भी मिलती हैं।
महिंद्रा XUV 3XO : इंटीरियर अपडेट और फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO के केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर पैनोरमिक सनरूफ है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है। कार का डैशबोर्ड लेआउट XUV400 EV जैसा दिया गया है। यहां सेंटर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके नीचे अपडेटेड सेंटर कंसोल और नए सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं।
यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इसके पीछे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। स्पोर्टी फील के लिए XUV 3XO में मैटेलिक पेडल्स भी दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो नई XUV 3XO में हरमन/कार्डन 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 65W टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, रियर एसी वेंट, रियर टाइप-सी चार्जिंग और भी बहुत कुछ मिलता है।
XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
परफॉर्मेंस की बात करें तो MX1, MX2 प्रो, MX3 और AX5 वैरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 111hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX7 और AX7L वैरिएंट में 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांस मिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
AX5L, AX7 और AX7L वैरिएंट में 130hp की पावर और 250Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं। हाई-स्पेक वैरिएंट में ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं कार में लेवल 2 ADAS (सेगमेंट फर्स्ट) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू में लेवल 1 ADAS टेक्नीक मिलती है।
[ad_2]
Source link