[ad_1]
फतेहाबाद के जाखल में पुलिस से वार्ता करते किसान नेता।
फतेहाबाद में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए फतेहाबाद के जाखल पहुंचे। जाखल पहुंचने पर किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया। उधर, सुभाष बराला ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की हरियाणा मे
.
जानकारी के अनुसार, आज सुभाष बराला का जाखल का कार्यक्रम पता चलते ही किसान अनाज मंडी के पास पहुंच गए और वहां कार्यक्रम स्थल के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने बताया कि पिछले साल आई बाढ़ का काफी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इसे लेकर लंबे समय से वे मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
जाखल में भाजपा नेता का विरोध करते किसान।
उधर, सुभाष बराला ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों ने विरोध किया तो प्रधानमंत्री ने तीनों कानून वापस ले लिए। अब कोई ऐसा मुद्दा नहीं बचा कि किसान विरोध करें। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में देखने में आया है कि किसान आंदोलन में शामिल लोगों में से बड़ी संख्या में लोगों के हाथ में अब कांग्रेस के झंडे दिखते हैं।
किसानों से पूछताछ करती पुलिस।
केजरीवाल पर कसा तंज
इससे पता चलता है कि पूर्व में भी वे कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो सुनियोजित तरीके से किसानों के बीच जाकर किसान बनने का ढोंग कर रहे थे, अब ऐसे लोगों को जनता पहचान चुकी है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री की हरियाणा में तीन रैलियों का प्रोग्राम मिला था, जो किन्हीं कारणों से रद्द हो गया है, इनमें 16 तारीख को गुरूग्राम, 17 तारीख को करनाल व रोहतक में रैलियां होनी थी। अब बाद में रैलियों का नया कार्यक्रम आएगा।
केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल का चेहरा जितना जनता को दिखेगा, जितना केजरीवाल पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलेंगे, लोग केजरीवाल से उतनी ही नफरत करेंगे। हरियाणा व देश की जनता को अब केजरीवाल पर जरा सा विश्वास नहीं रहा है।
विरोध करते किसान।
[ad_2]
Source link