[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने छह विशेष समेत 25 ट्रेनों को 16 मई तक डायवर्ट कर दिया है। ये ट्रेनें बरेली होते हुए पंजाब और जम्मू की ओर जाती-आती हैं। अब इन ट्रेनों का संचालन जाखल-धूरी जंक्शन-लुधियाना और अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा। इस वजह से बरेली जंक्शन से जालंधर, लुधियााना, बठिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, पठानकोट, जम्मू के टिकटों की बुकिंग थम सी गई है। पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्री भी रिफंड ले रहे हैं। छुट्टियों का सीजन शुरू होने के बावजूद लोग यात्रा टाल रहे हैं।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट
दरभंगा से चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 15 मई तक अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 17 मई तक अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट से चलाई जाएगी। 05565 सहरसा-सरहिंद विशेष ट्रेन 16 मई को सरहिंद के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
[ad_2]
Source link