[ad_1]
Qamar Cheema Latest Video: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में प्रदर्शन, बवाल और तनावपूर्ण स्थिति के बीच पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी राजनेता साजिद एन तरार ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि कश्मीरियों को अधिकार देने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है. ऐसे में वहां के नेताओं को भारतीय नेतृत्व की तरह काम करना चाहिए.
पाकिस्तानी अकैडमिशियन डॉ कमर चीमा से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक तरह से देखा जाए तो पूरा पाकिस्तान ही आज कश्मीर है. दरअसल, कमर चीमा ने आजाद कश्मीर को लेकर उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल पूछा था. वह बोले, “पाकिस्तान की हुकूमत ने पैकेज तो दे दिया पर आप इन हालात को कैसे देखते हैं? कश्मीर कहीं हमारे नियंत्रण से बाहर न हो जाए…आपको क्या नजर आ रहा है?” साजिद तरार का इस पर जवाब आया- अगर कश्मीर के हालात खराब हैं तब फिर क्या पाकिस्तान की स्थिति ठीक है? वहां महंगाई से लेकर लॉ एंड ऑर्डर और सियासत की क्या स्थिति है…जाहिर है कि कश्मीरी आंखों से अंधे और कानों से बहरे नहीं हैं.
“आपके पास पाकिस्तानियों को बताने के लिए कुछ नहीं”
साजिद तरार के मुताबिक, “मैंने पहले ही कहा था कि जो कुछ आज दूसरे कश्मीर में हो रहा है, उसके मद्देनजर आप अपने कश्मीरियों को कैसे कंट्रोल करेंगे. आपके पास तो पाकिस्तानियों को बताने के लिए कुछ नहीं है. देखा जाए तो पूरा पाकिस्तान ही आज कश्मीर है. प्रधानमंत्री को यही नहीं मालूम है कि उनके जहाज को कहां उतरना है.”
PAK से ज्यादा कश्मीर में चीन की है रुचि- साजिद तरार
कारोबारी से नेता बने साजिद तरार ने बातचीत के दौरान आगे बताया- आज पाकिस्तान से ज्यादा कश्मीर में चीन की रुचि है. वही उसे बचाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि चाइना की सीमाएं उस इलाके से मिलती हैं. माइक्रोचिप इंडस्ट्री भी उसी क्षेत्र में है. डैम भी वहीं बन रहा है. मेरी जानकारी के हिसाब से मौजूदा समय में पाकिस्तान की पाकिस्तानियों में रुचि नहीं है. जब तक आप खुद के पैरों पर खड़े नहीं होंगे तब तक आप आगे नहीं जाएंगे. आप पीछे ही जा रहे हैं और जाते रहेंगे.
खैबर पख्तूनख्वा से मिलने वाली धमकियों का छेड़ा जिक्र
साजिद तरार बोले, आज सिर्फ कश्मीर का मसला नहीं है. खैबर पख्तूनख्वा के हालात क्या हैं…वहां के सीएम अली अमीन गंडापुर साहब ने आपके फेडरेशन को तोड़ने के लिए वहां से कौन-कौन सी धमकियां नहीं दीं. कभी उन्होंने कहा कि इमरान खान को उठा ले जाएंगे तो कभी बोले कि इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे और कभी कहा कि माफी मांगो और पैर में पड़ो. क्या-क्या नहीं कहा…ऐसे में पूरे पाकिस्तान में समस्या है.
सिंध से लेकर बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत की बताई स्थिति
कमर चीमा से पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा, “कश्मीर में आग लगी है, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम आपको खुला चैलेंज कर रहे हैं, सिंध से बड़ी चोरी हो रही है, बलूचिस्तान के हालात आप जानते ही हैं, ग्वादर में क्या नहीं हो रहा है और पीछे बचा पंजाब…देख लें वहां भी क्या हो रहा है. कौमें जब तरक्की न करना चाहती हों और वे सिर्फ मजहबी चूरन बेचना चाह रही हों तब देश सिसक-सिसककर मरता है. जैसा अभी हो रहा है.”
यह भी पढ़ेंः POK में 4 दिन बाद भी नहीं थमी हिंसा, पाकिस्तानी रेंजर्स और जनता आमने-सामने, आखिर कैसे शुरू हुआ बवाल
[ad_2]
Source link