[ad_1]
06:54 AM, 14-May-2024
काशी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दारा सिंह चौहान, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी व शैलेश पांडेय, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत समेत अन्य कार्यकर्ता रहे।
06:45 AM, 14-May-2024
मां गंगा को नमन कर स्नान करेंगे पीएम मोदी
नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन सकते हैं। यहीं स्नान भी करेंगे। यहां क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। फिर काल भैरव मंदिर जाकर वहां फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।
06:35 AM, 14-May-2024
PM Modi Nomination Live: काशी में पीएम मोदी का नामांकन आज, योगी, शिंदे समेत दिग्गजों का जमावड़ा
बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। वह वाराणसी से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। तीसरी बार नामांकन भी करेंगे। वे गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
[ad_2]
Source link