अजित सिंह
*जनहित से जुड़े मामलों का निस्तारण, विकास कार्यों को गति देने का होगा कार्य
*दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियों बढ़ीं
सोनभद्र। जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियों बढ़ गई हैं। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मतदान के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान किए जाने हैं। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर श्रवण कुमार गौड़ ने उप चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करने के साथ ही साथ मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें अपनी भविष्य की विकास परक योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों की समस्याओं को भी सुन उन्हें भरोसा दिलाना नहीं भूल रहे हैं कि यदि मतदाता बंधुओं का स्नेह आर्शिवाद मिला तो निश्चित रूप से वह उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए हुए उनके भरोसे और विश्वास पर खरा उतरेंगे। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले हाथीनाला स्थित बजरंगबली मंदिर में विधि पूर्वक अपने समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं संग दर्शन-पूजन करने के पश्चात भाजपा उम्मीदवार श्रवण कुमार गौड़ ने कहा उनका मकसद महज चुनाव लड़ना ही नहीं है बल्कि यहां के आदिवासी वनवासी समाज और विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण आवाम की आवाज को विधानसभा में उठाना भी है। जिसे अभी तक किसी ने उठाया नहीं है। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाए जाने के साथ कहां कि वंचित समाज के लोगों को उनका हक दिलाना, सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में होगा। बताते चलें कि भाजपा उम्मीदवार श्रवण कुमार गौड़ दुद्धी क्षेत्र विधानसभा के धूमा गांव के रहने वाले हैं। जिनका भारतीय जनता पार्टी में गहरा लगाव है। भारतीय जनता पार्टी में तन मन धन से काम करते रहने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर प्रखर होकर अपनी बात रखने और जनता के बीच बने रहने को देखते हुए पार्टी ने इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके कार्य निष्ठा को देखकर नगर प्रचारक से जिला प्रचारक का पदभार इन्हें सौंपा जा चुका है। एससी एसटी आयोग के उत्तर प्रदेश एवं वन्य जीव बोर्ड के सदस्य और भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों का भी निर्वहन कर चुके हैं। गरीब किसान के बेटे होने के नाते इनकी पढ़ाई छात्रावास में रह कर हुई है। विधानसभा क्षेत्र के होने के नाते इलाके की भौगोलिक स्थिति और लोगों से रूबरू भी हुएं हैं ऐसे में देखा जाए तो मतदाताओं की सभी संभावनाओं और यह उनकी अपेक्षाओं पर खरा भी उतरेंगे।