[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ईडी ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम (Jharkhand Minister Alamgir Alam) को समान जारी किया है। उन्हें 14 मई को रांची के जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। हाल ही में उनके सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट से 32.50 करोड़ रुपए मिले थे। सूत्रों की मानें तो मंत्री आलमगीर आलम से इसी सिलसिले में पूछताछ की जा सकती है।
सनद रहे ईडी ने बीते 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट पर छापा मारा था। जहांगीर आलम के फ्लैट से 37 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। यह कैश बरामदगी ईडी की ओर से रांची में कई स्थानों पर चलाई गई छापेमारी अभियान का हिस्सा थी।
घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट पर हुई छापेमारी के दौरान बेहिसाब कैश गिनने के लिए कई कैश काउंटिंग मशीनें लगाई गई थीं। इसके अलावा ED के अधिकारियों ने फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए थे। 70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं। सूत्रों की मानें तो ED के जांच अधिकारी पाकुड़ सीट से विधायक से इसी मामले में सवाल पूछेंगे।
यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में थी। वीरेंद्र को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। कैश बरामदगी मामले में ईडी मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ कर चुकी है। वह आठ मई को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंची थीं।
सूत्रों ने बताया कि संजीव लाल और रीता लाल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। ईडी इस मामले में संजीव लाल और जहांगीर को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते दिनों ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत रांची में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के परिसरों पर भी छापेमारी की थी। ईडी ने जहांगीर आलम के परिसर से 30 करोड़ रुपये से अधिक का कैश जब्त करने का दावा किया है।
[ad_2]
Source link