[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बन गया है। कुछ जिलों में बारिश से तापमान गिरा है, जबकि कुछ हिस्सों में उमस से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अलर्ट है। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिणी राजस्थान, हरियाणा और इससे सटे पश्चिमी यूपी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं दक्षिण-पूर्व बिहार पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा हरियाणा और उससे सटे पश्चिम यूपी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से लेकर पूर्वी यूपी, बिहार होते हुए दक्षिणी असम तक फैली है। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में भी आंधी और बारिश का मौसम बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा। इन पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं 12 से 14 मई के दौरान मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने विभिन्न जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।
[ad_2]
Source link