[ad_1]
नर्मदापुरम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले के ग्राम आरी में सड़क के अभाव में 13 साल से बंद पड़े हाईस्कुल भवन में इस साल से बच्चें पढ़ सकेंगे। बच्चों के स्कुल भवन तक पहुंचने का रास्ता तय हो गया है। कुछ ही दिनों में रास्ता बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद नए सत्र से 13 से बंद पड़े भवन में ही स्कुल लगना शुरू हो जाएगी। ग्राम आरी में वर्ष 2006 में दान की जमीन पर शासकीय हाई स्कुल भवन बनाया गया था। जिसके चारों खेत ही खेत थे। हाई स्कूल जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं था, जिससे स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। पिछले 13 वर्षों से स्कुल बंद पड़ा था। पिछले दिनों कलेक्टर सोनिया मीना ने समयसीमा बैठक में शिक्षा विभाग एवं नायब तहसीलदार माखननगर को निर्देश दिए थे कि की मौके पर पहुंचकर समस्या के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही करें। जिसके परिपालन में नायब तहसीलदार माखननगर नीरू जैन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की एवं स्कूल पहुंच मार्ग के लिए खेतों का सीमांकन करने के लिए खेत मालिकों को सहमत किया गया।
नायब तहसीलदार माखननगर जैन ने बताया है कि निजी भू स्वामी
[ad_2]
Source link