[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अमन और सुजीत कोटा हासिल करने के करीब, पूनिया बाहर
इस्तांबुलÜ। युवा भारतीय पहलवान अमन सेहरावत और सुजीत कलकल पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से बस एक जीत दूर हैं। दोनों शनिवार को यहां विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंच गए। हालांकि दीपक पूनिया में पहले दौर में करारी हार के बाद क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए। किसी भी भारतीय पुरुष पहलवान को अभी ओलंपिक का टिकट नहीं मिला है और यह कोटा हासिल करने का अंतिम मौका है।
अमन ने 57 किग्रा में यूक्रेन के एंड्री यातसेंको को हराने से पहले जॉजी वालेनतिनोव को 10-4 से मात दी। अब वह उत्तर कोरिया के चोंगसोंग हान से भिड़ेंगे। सुजीत कलकल ने उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव पर 3-2 से जीत दर्ज की और फिर कोरिया के जुनसिक युन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। सुजीत ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के लाचलान मौरिस को 10-0 से मात दी। अब वह एशियाई खेलों के चैंपियन और एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर से भिड़ेंगे।
पूनिया (86 किग्रा) पहले मुकाबले में चीन के ताकतवर जुशेन लिन पर बढ़त लेने के बावजूद 4-6 से हार गए। भारतीय टीम में सबसे अनुभवी पहलवान पूनिया पहले पीरियड में 3-0 से बढ़त बनाये थे। चीन के पहलवान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे।
जयदीप अहलावत ने 74 किग्रा में मोल्दोवा के वासिल डायकॉन को 5-3 से हराया। प्री-क्वार्टर में उन्होंने ऑस्ट्रिया के साइमन मार्चल पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की लेकिन क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के तैमुराज साल्काजानोव से 0-3 से हार गए। अगर साल्काजानोव फाइनल में पहुंचते हैं तो जयदीप को रेपचेज का मौका मिलेगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link