[ad_1]
रेवाड़ी55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी | शहर के मॉडल टाउन स्थित दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के महिला व पुरुषों ने भगवान आदिनाथ का अभिषेक शांतिधारा एवं सामूहिक पूजन किया। इस मौके पर भगवान के समवशरण में दान दाताओं के माध्यम से चांदी का चंदोवा एवं चांदी के चौसठ चंवर स्थापित किए गए। सुनील जैन शास्त्री के निर्देशन में हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भगवान का गुणगान किया। सुनील जैन शास्त्री ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन जैनियों के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने पहली बार आहार ग्रहण किया था और यह आहार प्रदान करने का सौभाग्य राजा श्रेयांश को प्राप्त हुआ था। तभी से यह दिन अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से दान देने की परंपरा भी चली थी। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान दिनेश जैन लोहिया, मुकेश जैन सर्राफ, सचिव दिनेश जैन, अजय जैन, देवेंद्र जैन, महेंद्र जैन, मयूर जैन, अभय जैन, प्रवीन जैन, नरेंद्र जैन, बबीता जैन, अमिता जैन, सुनीता जैन, कविता जैन, रानी जैन, रेणू जैन आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link