[ad_1]
फायरिंग में जान गंवाने वाला युवक
– फोटो : संवाद
विस्तार
नागफनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय सलाउद्दीन कुद्दूसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौबीस घंटे में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तीसरे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। शहर के मोहल्ला तंबाकूवलान में अंगूर वाली मस्जिद के पास रहने वाले हाजी मंजूर अली पीतल फर्मों में कच्चे माल की सप्लाई करते हैं। पांच बेटों में सलाउद्दीन कुद्दूसी सबसे छोटा था। वह पिता के काम में हाथ बंटाता था।
बृहस्पतिवार की रात सलाउद्दीन के दोस्त की बहन का नागफनी थानाक्षेत्र में कैपिटल रोड स्थित किंग पैलेस में मढ़ा (शादी से एक दिन पहले होने वाला कार्यक्रम) था। सलाउद्दीन इस कार्यक्रम में गया था। जहां रात एक बजे डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर बेलदारान तहसील स्कूल निवासी आहद से उसका विवाद हो गया।
कार्यक्रम के बाद सलाउद्दीन घर जाने के लिए निकला तो आहद ने अपने दो साथियों के साथ उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे से सलाउद्दीन की पेट में गोली मार दी।
इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घायल सलाउद्दीन को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक दिल्ली ले जाते समय जोया में सलाउद्दीन ने दम तोड़ दिया।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सलाउद्दीन के बड़े भाई दानिश की तहरीर पर बेलदारान तहसील स्कूल निवासी आहद, अशहाब और समीर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।
आरोपी समीर और आहद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अशहाब और समीर रिश्ते में मामा-भांजे हैं। आरोपी पीतल फर्म में मजदूरी करते हैं।
[ad_2]
Source link