शाहिल पाल
सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन रॉबर्टसगंज लोकसभा सीट से कई पार्टी के दिग्गज प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अशोक कन्नौजिया व अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बसपा उम्मीदवार धनेश्वर गौतम ने नामांकन के बाद कहा कि 24 साल से बहुजन समाजवादी पार्टी से विभिन्न तरीकों से जुड़ा हुआ हूं। 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा हूं। बहन मायावती ने आपके बीच में लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर मुझे भेजा है। अभी तक रॉबर्टसगंज संसदीय सीट से जो भी सांसद बना है। उसने सदन में यहां की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई आवाज तक नहीं उठाई है।
• लोकल बनाम बाहरी बनेगी चुनावी मुद्दा –
जनपद में जो भी कारखाने उन्हें लोकल व्यक्तियों को भी नौकरी दी जाए। बाहरी प्रत्याशी की बात करने का कोई औचित्य नहीं। मैं तो बगल की विधानसभा का रहने वाला मिर्जापुर का हूं। जिसका कभी अंग सोनभद्र भी हुआ करता था। कई जगहों पर ऐसे भी प्रत्याशी है, जो 500 600 किलोमीटर दूर से आकर चुनाव लड़ रहे है। विधानसभा छानबे सोनभद्र के बॉर्डर से सटा हुआ है। यहां जो भी सांसद हुए हैं, जिले से बाहर के हुए हैं।
जिले की जनता जिताकर मुझे सदन में भेजने का कार्य करेंगे, तो यहां के विकास और मूल्य मुद्दे को संबंधित जगहों से लेकर सदन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। यहां की मुख्य समस्या सिंचार्ड, शिक्षा, प्रदूषण बहुत इंटीरियर एरिया है। जहां समस्या है। जनपद के लोगों को नौकरी तक नहीं दी जा रही है। ना ही किसी भी तरह की प्राथमिकता दी जा रही है। बदले में उनको सिर्फ दूषित वातावरण मिल रहा है। यहां की वास्तविक स्थिति पर काम करते हुए सदन के पटल पर रखना चाहता हूं।
यहाँ के उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवकों नौकरी दिलाने का प्रयास करूंगा।