शाहिल पाल / उपेंद्र तिवारी
दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी विधानसभा प्रत्याशी श्रवण गोंड व अन्य पार्टियों के प्रत्याशी शामिल रहे।
वहीं दुद्धी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण कुमार गौड़ ने कहा कि दुद्धी विधानसभा आदिवासी बाहुलय क्षेत्र है। मुद्दे तो बहुत है, जिसमें रोजगार की मुद्दा प्रमुख है। उद्योग लगवाकर यहां के लोगों को जिस लायक होगा। समन्वय करके रोजगार दिलवाया जाएगा। वहीं दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर किये गए सवाल पर बताया कि हम अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करके और सभी आम जनता से राय लेंगे। जो सहमति रहेगी, उस पर अमल किया जाएगा। आदिवासी जनता के लिए आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षण संस्थ 5 र
उनके लिए अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करेंगे।