[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Tata Motors Q4FY24 Results Update; Car Sales, Net Profit, Earnings And Dividend
मुंबई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर 1.62% बढ़कर 1,047 रुपए तक पहुंच गया है।
जगुआर लैंड रोवर यूनिट का रेवेन्यू ऑलटाइम हाई पर पहुंचा
टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट ने इस तिमाही (Q4 FY24) में भी अपना मजबूत प्रदर्शन को जारी रखा। इस तिमाही में रेवेन्यू 11% बढ़कर 7.9 बिलियन पाउंड (करीब 83,000 करोड़ रुपए) रहा। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, रेवेन्यू 29 बिलियन पाउंड (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27% ज्यादा है।
[ad_2]
Source link