[ad_1]
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में डॉयल 100 के पर्यवेक्षक के साथ गाड़ी के पायलेट के द्वारा अभ्रदता ओर अश्लील भाषा का उपयोग कर धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पर्यवेक्षक ने थाने जाकर मामले में केस दर्ज कराया है।
विजयनगर पुलिस के मुताबिक योगेश कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर डॉयल 100 गाड़ी के पायलेट अजय बसवार निवासी न्यू देवास रोड़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। योगेश ने अपनी शिकायत में बताया कि वह डॉयल 100 में पर्यवेक्षक का काम देखते है। बुधवार देर शाम से रात तक लगातार अजय उनहें कॉल करता रहा। जिसमें उसने कहां कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो गया है। दूसरा पायलेट गाड़ी पर भेजा। नही तो गाड़ी को आफरोड़ कर दूंगा वही थाने में जाकर शिकायत करूगां। रात में करीब 10 बजे अजय को कॉल कर समझाने की कोशिश की तो वह गुस्सा हो गया ओर अपशब्द का उपयोग करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी दी। चुनाव में डॉयल 100 की व्यवस्था लगी होने के चलते थाने में शिकायत करने नही आ पाया। इस मामले में गुरूवार को पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज किया है।
कैफे में स्टूडेंट को पीटा,दो चेन ओर 45 हजार रूपये गायब
विजयनगर नगर पुलिस ने एक स्टूडेंट आयुष गौर निवासी बम्हबाग कॉलोनी की शिकायत पर अभय यादव,योगेश पाटीदार,नयन चोरसिया ओर फैजल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। आयुष ने बताया कि वह अपने दोस्त विशांक के साथ रात में यहां चाय पीने टी टेपल कैफे पहुंचा। तब अभय ने लात अड़ाकर उसे गिरा दिया। तब आयुष ने उन्हें टोेका तो अभय ने कुर्सी उठाकर सिर पर मार दी। जिससे खून निकलने लगा। दोस्त विशंाक ने बचाव किया उसके साथ भी झूमाझटकी की इस घटना में आयुष ने दो सोने की चेन और 45 हजार रूपये गिरने का भी आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link