[ad_1]
मन:कामेश्वर मंदिर कॉरिडोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में भगवान शिव के मन:कामेश्वर मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां पीपलमंडी चौराहे से मंदिर की ओर जाने पर भोले के भक्तों को शिव का डमरू नजर आएगा जिसे पीपलमंडी चौराहे पर लगाया जाएगा। दरेसी की ओर भव्य गेट का निर्माण होगा, जिसे लाल बलुई पत्थर से बनाया जाएगा।
भगवान शिव के प्राचीन मंदिर मन:कामेश्वर मंदिर पर नगर निगम ने कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर 3.54 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे कॉरिडोर में कोबल स्टोन लगाया जाएगा, वहीं मंदिर तक जाने वाली सभी सड़कों पर लाल पत्थर से निर्माण किए जाएंगे।
मंदिर के सामने स्टील की रेलिंग से भीड़ प्रबंधन किया जाना है, जबकि यमुना किनारा और दरेसी की ओर से मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए भव्य गेट बनाया जाएगा। इसकी ड्राइंग बनकर तैयार है। गलियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कॉरिडोर के साथ मंदिर के आसपास की सड़कों के सुंदरीकरण की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर तक जाने वाली सड़कों की दीवार पर पेंटिंग बनाई जाएंगी, वहीं पीपलमंडी चौराहे पर डमरू स्थापित किया जाएगा, जिससे मंदिर कॉरिडोर का एहसास हो। कोबल स्टोन की सड़कों के साथ यहां जनसुविधाओं का भी निर्माण शुरू किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link