[ad_1]
भास्कर न्यूज|सिमडेगा रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचानेवाले लोगों को संस्था कृषक बंधु सम्मानित कर रही है और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। बुधवार रात 5 वर्षीय शुभम नामक बच्चे को रक्तदान रक्त की आवश्यकता पड़ी। जुनैद हैदर नामक युवक ने रक्तदान कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर प्रखंड के कोरमिया पंचायत निवासी बिलचंद बड़ाईक के 5 वर्षीय बेटे शुभम बड़ाईक को को ए पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी और ब्लड नहीं मिल रहा था। ब्लड बैंक के कर्मी राजीव ठाकुर ने खैरनटोली निवासी जुनैद हैदर से अनुरोध किया। इधर, राजीव ठाकुर ने भी बानो निवासी शंभु प्रधान को एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने रात को ही ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर जुनैद हैदर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सेवा ही धर्म है। इस अवसर पर आनंद कुमार जायसवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। बता दें कि दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए सक्षम लोगों को आगे आने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link