[ad_1]
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी वित्त वर्ष 2023-24 में रेवाड़ी जंक्शन उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में आय के मामले में शीर्ष 15 में जगह बनाने में कामयाब रहा। उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा जारी की गई विभिन्न रेलवे जंक्शन के आय की सूची में जयपुर जंक्शन प्रथम स्थान पर रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में जयपुर जंक्शन की आय यात्री आरक्षण प्रणाली ( पीआरएस) तथा अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली ( यूटीएस) से 776 करोड़, 61 लाख, 40 लाख 934 रुपए रही। वहीं बात हरियाणा राज्य की हो तो उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेवाड़ी जंक्शन प्रथम स्थान पर रहा। रेवाड़ी जंक्शन की आय यात्री आरक्षण प्रणाली तथा अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली से 58 करोड़ 67 लाख 52 हजार 920 रुपए रही। आय के मामले में रेवाड़ी जंक्शन जोन में सातवें स्थान पर रहा। विकास नगर निवासी विवेक भाटोटिया द्वारा बताया गया कि साल दर साल रेवाड़ी जंक्शन रेलवे की दृष्टि से अच्छा राजस्व देने वाला जंक्शन है, लेकिन बड़े दुख की बात है, आज भी यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है। रेवाड़ी जंक्शन की पहचान सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों के जंक्शन के तौर पर रह गई है। कोई भी एक्सप्रेस गाड़ी यहां से बन कर नहीं चलती। वर्षों से यहां पर वाशिंग एवं पिट लाइन की स्थापना को लेकर मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया जा रहा। रेवाड़ी जंक्शन से कम आय अर्जित करने वाले जंक्शन पर वाशिंग एवं पिट लाइन की स्थापना की गई है एवं वहां से अनेक एक्सप्रेस गाड़ियां बनकर चलती हैं। इतना बड़ा जंक्शन होने के बावजूद भी यहां प्रीमियम ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है जैसे दुरंतो एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, डबल डेकर इत्यादि व ना ही कोई लंबी दूरी की ट्रेन यहां से जाती है।
[ad_2]
Source link