[ad_1]
LaLiga Football League Germany: जर्मनी में 14 जून 2024 से यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप ‘ला-लीगा’ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले ही इसपर आतंक का साया मंडराने लगा है. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासन ने अपनी लेटेस्ट पत्रिका में दी हमले की धमकी देते हुए पूछा है कि आप कहां चाहते हैं लास्ट गोल?
दरअसल, जून में शुरू हो रहे यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप मैच अनेक देशों की फुटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक इस चैंपियनशिप का फाइनल 14 जुलाई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में होगा. इसके अलावा 10 शहरों म्यूनिख, बर्लिन, कोलोन, डॉर्टमुंड, डसेलडोर्फ, फ्रैंकफर्ट, लीपजीग, स्टडगार्ट और हैम्बर्ग के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे.
बताया जा रहा है कि फुटबाल चैंपियनशिप पर आतंक का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस ने अपनी लेटेस्ट पत्रिका के 35वें अंक में अंतिम पेज पर इस इस मैच को लेकर खुलेआम धमकी दी है. पत्रिका के आखिरी पेज पर एक पोस्टर बनाया गया है. उस पोस्टर में एक आतंकवादी आतंक फैलाने के तमाम साधनों के साथ एक फुटबॉल स्टेडियम के बीचों-बीच खड़ा है. इस पेज के सबसे ऊपर लिखा हुआ है कि आप आखिरी गोल कहां चाहते हैं… बर्लिन या डार्टमुंड?
इस चैंपियनशिप के दौरान यूरोपीय देशों की अनेक टीमें वहां मौजूद रहेंगी. इसके अलावा जिन स्टेडियम में यह मैच खेलें जाने हैं, वहां भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इस सूरत में अगर आतंकी बम ब्लास्ट करने में कामयाब हो जाते हैं तो यूरोप के इतिहास में बड़ी क्षति हो सकती है. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा दी गई इस धमकी को यूरोपीय देशों ने बड़ी गंभीरता से लिया है. और इस मामले की गहराईसे जांच भी शुरू की गई है.
Tags: Football news, ISIS terrorists
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:24 IST
[ad_2]
Source link