[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नीट परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के साथ हुई गड़बड़ी के कारण छात्र छात्राओं के साथ हुए अन्याय की शिकायत और जांच की मांग को लेकर कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, बालोद कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
नीट परीक्षा दोबारा हो या बच्चों को मिले बोनस अंक
संगीता सिन्हा ने मीडिया को बताया कि बालोद जिले में विद्यार्थी नीट का एग्जाम दे रहे थे। 45-50 मिनट के बाद उनका पेपर बदल दिया गया और सिर्फ 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। उन्होंने कहा अगर अभियार्थियों को पर्याप्त समय दिया जाता तो कोई परेशानी नहीं थी। इस मामले में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और यह निवेदन किया है कि नीट की परीक्षा दोबारा कराई जाए या अभियार्थिओं को बोनस अंक दिया जाए।
छात्रों के साथ न्याय होगा- कांग्रेस
संगीता सिन्हा ने कहा बच्चे कई सालों से परीक्षा की तैयारी करते है और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें गलत पेपर हल करने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा एग्जाम समाप्त होने के बाद बच्चे रो रहे थे, अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चों के साथ अन्याय हुआ है। अगर किसी कारण बच्चों को इनसे न्याय नहीं मिलता है और बच्चे आत्महत्या कर लेते है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा इस मामले में हम अभी राज्यपाल के पास आए है, NTA को भी पत्र लिखा है और हम राष्ट्रपति को भी पत्र दे रहे है। उन्होंने कहा हम आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि बच्चों के साथ न्याय होगा।
संगीता सिन्हा की पहल को बताया सराहनीय बोले- नही होने देंगे अन्याय
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बालोद की जागरूक विधायक संगीता सिन्हा ने नीट परीक्षा में बालोद के बच्चों के साथ जो अन्याय हुआ है उस मुद्दे को आज उठाया है। उन्होंने कहा जहां परीक्षा में एक-एक नंबर से फर्क पड़ता है। वही पर बच्चों को 50 मिनट तक गलत प्रश्नपत्र सॉल्व करने को दिया गया जब अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ उसके बाद उन्हें दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया। उन्होंने कहा कई अन्य परीक्षा केंद्रों में भी ऐसी शिकायत मिली है ऐसे समय में बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने सरहनीय पहल की है। उन्होंने राज्यपाल को जिस तरह से समझाया है, राज्यपाल जी ने इस विषय को ऊपर उठाने और संज्ञान में लेने का हम आश्वासन दिया है। हमें पूरा विश्वास है इन बच्चों के साथ अन्याय नही होगा।
[ad_2]
Source link