[ad_1]
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुधवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पूर्व पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। वहीं, दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए अब तक नामांकन शून्य है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर से नामांकन किया गया।
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जाएगी। 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। मतदान एक जून को होगा।
[ad_2]
Source link