[ad_1]
हरदोई पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान के रक्षकों और भक्षकों के बीच है। एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, उनको जनता बदल देगी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में जनता वोट डालकर इनकी (भाजपा) धुलाई करेगी। 10 साल से सरकार में हैं, लेकिन इनकी हर बात झूठी है। हर वादा झूठा है। संविधान को अखिलेश ने संजीवनी बताया।
सांडी के लखपेड़ा मैदान में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह है। संविधान मंथन का चुनाव है। संविधान में बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें अधिकार दिए हैं। संविधान हमें सम्मान दिलाता है, नौकरी दिलाता है और आरक्षण दिलाता है। किसानों से वादा किया गया था कि आय दोगुनी कर देंगे। आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन डीजल से लेकर कीटनाशकों तक की कीमत दोगुनी हो गई। किसान फसल तैयार कर रहे हैं, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिल रहा। कर्ज माफी के नाम पर भी किसानों से छलावा किया गया।
[ad_2]
Source link