अजित सिंह
स्थानीय ओबरा नगर पंचायत के चूड़ी गली मोड पर अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में नगर वासियों ने आवारा पशुओं, नव निर्माण खड़ंजा में भारी अनियमिता मानक की कमी कार्य में देरी , छोटे दुकानदारो पर आए दिन चलान की कार्यवाही को लेकर विरुद्ध प्रदर्शन किया छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि जब से नगर पंचायत ओबरा में नए eo मधु सुधन जायसवाल ने कार्य भार संभाला है तब से नगर में भ्रष्टाचार और कमीशन के बीना कोई कार्य नही हो रहा है नगर में स्वच्छता की स्थिति अत्यधिक खराब हो गया है अधिकारी साहब सिर्फ वही कार्य करते हैं जिसमें उनको मोटा कमीशन मिलता है नगर में आवारा पशुओं के आतंक थर थर काप रहा है कि आए दिन छोटी बड़ी घटना हो रही है साथ ही आम जनमानस के संपत्ति को भी क्षति पहुंच रहा है हैरानी की बात यह है की साईं करो बार कंप्लेंट करने के बावजूद इस गंभीर समस्या से निजाज नहीं मिल सका वहीं सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए जो निर्माण कार्य के लिए बजट दिया जाता के साथ दिशा निर्देश और मानक निर्धारित की जाती है उसको ताक पर रखकर कर कार्य कराया जा रहा है सूत्रों से ज्ञात हुआ कि नगर में विकास कार्य का टेंडर लेने के लिए पहले 47 परसेंट कमिशन eo साहब को कैश देना पड़ता है अब जाहिर है की ठेकेदार इतनी मोटी धनराशि कमीशन के रूप में ही दे देगा तो वह विकास कार्य मानक के अनुरूप कहां कर पाएगा जिसकी जांच होनी चाहिए आए दिन मेरी पटरी पर दुकान लगाकर किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रहे दुकानदारों को टारगेट कर कर उन पर पनी की कार्यवाही किया जा रहा है एक तरफ बड़े पूंजीपति धड़ल्ले से पनी का व्यवसाय कर रहे हैं और उन पर कोई कार्यवाही ना करना उचित कही न कही मिली भगत को होने को दर्शना है