[ad_1]
पलामू6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलामू में राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के समर्थन में प्रचार करने तेजस्वी यादव पहुंचे। बुधवार को छत्तरपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने कहा, इस चुनाव में इंडी गठबंधन चौंकानेवाला रिजल्ट देगा। केंद्र में उनकी गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने भाषणों और पिछले दिनों सार्वजनिक सभाओं के दौरान किए गए वादों का ऑडियो क्लिप चलाकर पीएम पर तंज कसा। चुनावी सभा के सामने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर से रिकॉर्डिंग चलाते हुए श्री यादव ने कहा कि पीएम जैसे ऊंचे कद के नेता को सार्वजनिक जीवन में इस तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए।
पीएम ने भविष्य की रणनीति क्या है नहीं बताया
तेजस्वी यादव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सार्वजनिक सभाओं में न तो पिछले दस वर्षों के अपने कार्यों की चर्चा की और न ही अगले पांच वर्षों के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। वे सिर्फ विभाजनकारी, बैर व नफरत को बढ़ावा देनेवाली नकारात्मक बाते ही कर रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में जनता को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने 2014 में पीएम मोदी द्वारा किए गाय वादे को याद दिलाया। कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
बिहार में 5 लाख युवाओं को मिली नौकरी
देश में 76 लाख आईआईटीयन तीन करोड़ बी-टेक और एम-टेक बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उन्हें 17 महीने डिप्टी सीएम बनने का मौका मिला तो 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाई। स्वास्थ्य विभाग में तीन लाख वेकेंसी निकालने के लिए फाइल पर साइन किया, लेकिन नीतीश कुमार पलट गए। अगर राजद के साथ होते तो 10 लाख युवाओं को नौकरी दिलाते।
विचारधारा चुनना है
जनसमूह को राजद के पक्ष में हवा का रुख बताते हुए तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को लालटेन छाप में ईवीएम की बटन दबाने की अपील की। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दो विचारधारा है। पहला भारत के संविधान को बचाना और उसके दायरे में अपने हक और अधिकार के लिए काम करना।
भाजपा पर संविधान खंडित करने का आरोप
दूसरा संविधान को खंडित करने वाली बीजेपी है, जो देश के गरीबों, अतिपिछड़ों, अकलियतों और वंचितों की हकमारी करती है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की संविधान की वजह से हम अपने समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमे समाज को आगे बढ़ाना है।
ममता भुइयां को जीताने की अपील
[ad_2]
Source link