[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ की सक्सेस ने फहाद फासिल को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. फिल्म में उन्होंने एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. पिछले कुछ दिनों से फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. बताया जा रहा है कि फहाद फासिल ने सीक्वल के लिए 7 करोड़ की फीस वसूली है, लेकिन उनका कहना है कि वह सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करते हैं.
फिल्म कैम्पेनियन के साथ इंटरव्यू के दौरान फहाद फासिल से पूछा गया, चर्चा है कि आप देश के हाईएस्ट पेड विलेन बन गए हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘बेशक पैसा फैक्टर है, लेकिन यही एकमात्र फैक्टर नहीं है. कोई ऐसी चीज होना चाहिए, जो मुझे काम पर जाने के लिए उत्साहित करे और यह सिर्फ पैसा नहीं है. हम एक कमर्शियल सिनेमा बना रहे हैं. मैं उस समझ के साथ वहां जाता हूं और वहां सभी के साथ मिलकर काम करने में खुशी मिलती है. मैं इसे एंजॉय करता हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं देश का हाईएस्ट पेड विलेन हूं कि नहीं.’
‘मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए एक्टिंग नहीं करता’
फहाद फासिल का मानना है कि वह सिर्फ पैसे कमाने के लिए एक्टिंग नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कुंबलंगी नाइट्स और ट्रान्स से पैसा कमाया है. मुझे एक्टिंग से पैसा नहीं कमाना है. मुझे उस पर निर्भर नहीं रहना है. मैं एक ऐसी फैमिली से आता हूं, जो पिछले 40 साल से फिल्में बना रही है. मैं जानता हूं कि यह बिजनेस कितना अस्थिर है. मैं फाइनेंशियल इन्टैबिलिटी को मैनेज कर सकता हूं, लेकिन मैं अपनी अस्थिरता को लेकर चिंतित हूं. मैंने लोगों को बदलते हुए देखा है. मैं चाहता हूं कि चाहे मेरी फिल्में अच्छा परफॉर्म करें या फिर खराब. मैं जैसा हूं वैसा ही बना रहूं.’
Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Fahadh faasil, South cinema News
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 11:13 IST
[ad_2]
Source link