[ad_1]
- Hindi News
- National
- MP Rajasthan IMD Weather Heatwave Alert; Delhi Temperature | CG Jharkhand Bihar Rainfall
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों में आज से अगले दो दिन यानी 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (7 मई) को राजस्थान के 9 और एमपी के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया।
राजस्थान का बारमेर और एमपी का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान क्रमशः 45.2 और 44.8 दर्ज किया गया। 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे लू से राहत मिलेगी। 12 मई तक हीटवेव से राहत की उम्मीद है।
दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मौसम ने करवट ली है। तीनों राज्यों में बारिश ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश के आसार हैं। झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी होगी।
मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज खराब मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी।
अगले तीन दिनों का मौसम का अनुमान
9 मई : बंगाल – पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट
- पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है।
- पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है।
- राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में उमस और हीट वेव चलने का अलर्ट है।
10 मई – 4 राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
- पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।
- दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
- उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका है।
11 मई: पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में बूंदाबांदी के आसार
- पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- राजस्थान में बूंदाबांदी होने से हीटवेव से राहत मिलेगी।
- केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट है।
राज्यों में मौसम की स्थिति…
बिहार के बेतिया में तेज आंधी के साथ बारिश: सभी जिलों में अलर्ट, तेज हवा-ओले गिरने की भी संभावना
बिहार के बेतिया में बुधवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में बारिश, गरज और बिजली के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को पश्चिमी चंपारण में 15.2, पूर्वी चंपारण में 18.3, मुजफ्फरपुर में 0.9 और सीतामढ़ी में 1 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बारिश के बाद लोगों की गर्मी से राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ें…
छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश के आसार: रायपुर-बस्तर समेत सभी संभागों में अलर्ट; तापमान 15 डिग्री तक गिरा
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में 9 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।
रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव , बस्तर और दंतेवाड़ा में मंगलवार को तेज बारिश हुई। जगदलपुर में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसके असर से 24 घंटों में तापमान 15 डिग्री तक गिर गया। पूरी खबर पढ़ें…
हिमाचल के 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री पार: गर्मी से लोग बेहाल, नेरी का पारा 41.7 पहुंचा
देश के मैदानी इलाकों के साथ साथ अब हिमाचल के पहाड़ भी गर्मी से तपने लगे हैं। प्रदेश के 26 शहरों में से 14 का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है, जबकि ऊना और नेरी का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। इससे लोग बेहाल है।
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। 10 से 13 मई तक येलो अलर्ट है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी और तूफान चल सकता है। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link