[ad_1]
UP Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकतंत्र के पर्व में मंगलवार को मतदाता उत्साहित दिखे। प्रत्याशियों के समर्थक भी एक-एक वोट के लिए जूझते रहे। अपने पक्ष के मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से शाम तक डटे रहे।
मतदाताओं को बुलाने के लिए पहले घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाई। अपनी गाड़ी से उनको बूथ तक ले आए। मतदान के बाद उनको घर तक भी पहुंचाया। फरीदपुर के श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ से वोट डालकर निकले व्यक्ति का एक पार्टी के समर्थक ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
पूछा- पोलिंग बूथ के अंदर कोई परेशानी तो नहीं हुई? व्यक्ति ने जब इन्कार में सिर हिलाया तो समर्थक ने कहा कि चाचा… चाची को बोलिएगा कि आकर वोट डाल जाएं। दोपहर में धूप बढ़ने से परेशानी होगी।
फरीदपुर के स्टेशन रोड पर स्थित सीएएस इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, छंगामल मॉन्टेसरी स्कूल में मतदान केंद्र बनाए गए थे। तीनों विद्यालय आसपास ही हैं। विद्यालयों के नजदीक ही सड़क किनारे प्रत्याशियों के कार्यकर्ता काउंटर लगाकर बैठे थे। जिन मतदाताओं के घरों तक पर्चियां नहीं पहुंची थीं, वे यहीं से पर्ची बनवा रहे थे।
[ad_2]
Source link