[ad_1]
धनीपुर मंडी में हाथरस लोकसभा के मतदान के बाद ईवीएम जमा करते कर्मचारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के बाद सभी 895 पोलिंग पार्टियों ने देर रात धनीपुर मंडी पहुंच कर ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया। अब चार जून को धनीपुर मंडी में ही मतगणना के बाद मतदाताओं का फैसला सामने आएगा।
शाम छह बजे मतदान समाप्ति पर ईवीएम, वीवीपैट समेत अन्य दस्तावेजों को सील करने की कार्रवाई पूरी करने में पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त समय लगा। इसके बाद वाहनों के जरिए पोलिंग पार्टियों का धनीपुर मंडी में पहुंचना शुरू हो गया। सभी पोलिंग पार्टियों से जुड़े वाहनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी व सुरक्षा के बीच बाईपास, गंदा नाला, बौनेर बाईपास, एटा चुंगी आदि रास्ते से धनीपुर मंडी लाया गया। इस दौरान संबंधित रूटों पर पोलिंग पार्टियों के वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन को नहीं गुजरने दिया गया। ऐसे वाहनों को वापस कर उन्हें वैकल्पिक मार्गों के जरिए भेजा गया।
स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा सीसीटीवी व पैरा मिलिट्री फोर्स के साये में हो रही है। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी ने बताया कि यहां ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां बैरीकेडिंग, फायर सेफ्टी आदि उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की ओर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।
[ad_2]
Source link