[ad_1]
गुमला5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मनरेगा के तहत किये जा रहे कूप निर्माण कार्य मे लगे 55 वर्षीय मजदूर बकलु खड़िया की मौत हो गई। खुदाई के दौरान वह पहले करंट की चपेट में आया । इसके बाद वह झटके से 20 फीट नीचे कुएं में गिर गया। घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। सिसई थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मजदूर घर का इकलौता कमाने वाला था।मजदूर की मौत के बाद उसके परिजन कुआं की खुदाई करवाने वाले बिचौलिया श्रवण साहू को जिम्मेवार ठहरा रहे है।साथ ही उसके उपर कानूनी कार्रवाई की मांग किये है।जिसके बाद पुलिस ने भी परिजनों के बयान पर श्रवण साहू की लापरवाही की बात फर्द बयान में दर्ज की है।परिजनों ने बताया कि मृत मजदूर बकलु खड़िया पहान टोली गांव का रहने वाला था।और वह मनरेगा मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।वह श्रम विभाग में रजिस्टर्ड मजदूर है।
परिजनों ने कहा कि पोड़हा गांव में मनरेगा के तहत गांव
[ad_2]
Source link