[ad_1]
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले के हरपालपुर में अरवल थाना क्षेत्र के तेरापुरसौली गांव में फसल की रखवाली कर रहे पति को खाना देने गई पत्नी पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आई पत्नी को बचाने के लिए पति भी पहुंच गया। घटना में दोनों की मौत हो गई।
अरवल थाना क्षेत्र के तेरापुरसौली गांव निवासी रामभजन (65) खेती करते थे। उनके खेत में इन दिनों मूंगफली की फसल तैयार हो रही है। मंगलवार को वह फसल की रखवाली करने के लिए खेत में मौजूद थे। दोपहर में उनकी पत्नी हेमकली (60) उनके लिए खाना देने गई थीं। पति का इंतजार करने के लिए वह पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गईं। इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर हेमकली गिर गया।
पत्नी को झुलसते देख खेत से पेड़ की तरफ आ रहे रामभजन ने दौड़ लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए उसने तार पकड़ लिया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। दंपती के परिवार में तीन पुत्र और छह पुत्रियां हैं। अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link