[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने खतरनाक है, इसका अंदाजा कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं के बयानों से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई। एक और व्यक्ति ने कहा कि ‘कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है।’ तीसरे ने एक और गहरी साजिश से पर्दा उठा दिया, उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है।’
बता दें, कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को दावा किया था कि सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर को लेकर फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने एक बैठक की थी और कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सुपरपावर कमीशन बनाकर इस फैसलो को शाह बानो केस की तरह पलट दिया जाएगा। पीएम मोदी उनके इसी बयान का जिक्र कर रहे थे।
वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है। कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था। कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं…कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं।
उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं। यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है। सोचिए, कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है!
पीएम मोदी ने आगे कहा, इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं? अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता।
[ad_2]
Source link