[ad_1]
नई दिल्ली47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी एपल का इस साल का पहला स्पेशल इवेंट ‘लेट लूज’ भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनी का मेन फोकस आईपैड मॉडल्स और उनसे जुड़े एक्सेसरीज पर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस इवेंट में M4 चिपसेट के साथ आईपैड एयर और आईपैड प्रो लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही एपल पेंसिल, मैजिक की-बोर्ड जैसी एसेसरीज भी कंपनी पेश कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एपल आईपैड प्रो OLED स्क्रीन के साथ आएगा, अगर ऐसा होता है तो यह OLED स्क्रीन के साथ आने वाला पहला आईपैड होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर Apple Hub नाम के अकाउंट ने इन तस्वीरों को शेयर किया है।
आईपैड प्रो पिछले मॉडल की तुलना में पतले होंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग आईपैड प्रो मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम (पतले) होंगे। एपल के नए टैबलेट 11-इंच और 12.9-इंच साइज में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 12.9 इंच वाला आईपैड प्रो लगभग 20% पतला हो सकता है, जबकि 11 इंच वाला आईपैड प्रो लगभग 15% पतला हो सकता है।
नई OLED स्क्रीन की बदौलत नए आईपैड प्रो पतले होंगे। हालांकि, बैटरी लाइफ से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है।
भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा है एपल
एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है।
2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।
8 महीने पहले ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हुई थी
इससे पहले कंपनी ने 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च किया था। हर इवेंट में कुछ अलग देने की कोशिश में एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। एपल ने आईफोन 15 सीरीज को ₹79,990 की शुरूआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था।
आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप कंपनी ने दिया है। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।
[ad_2]
Source link