[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के खरगोन में जनसभा को संबोधित करते हुए एक पल ऐसा आया जब पीएम मोदी ने अचानक अपना भाषण रोक दिया। इसकी वजह थी एक छोटी सी बच्ची तो पीएम मोदी की तस्वीर लेकर लोगों की भीड़ में खड़ी थी। पीएम मोदी की नजर उस पर पड़ी तो वो खुद को उससे बात करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोककर मंच से ही उस बच्ची से बात की और उसे 2047 की वोटर बताया।
पीएम मोदी काफी देर तक मंच से बच्ची की तरफ हाथ लहराते रहे। उन्होंने कहा, इतनी छोटी गुड़िया सभा में आ गई है। देखिए ये 2447 का वोटर है। वो अभी से 2047 की तैयारी कर रही है। इसके बाद पीएम मोदी ने फिर अपना भाषण जारी रखते हुए कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए। पीएम मोदी ने कहा, इनकी जमानत तब बचनी मुश्किल है। उन्होंने कहा, मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है। कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है। कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था। कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं…कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन को न हमारी आस्था की परवाह है और न ही देशहित की परवाह है। राष्ट्र विरोधी बात करने में तो कांग्रेस के लोगों में होड़ लगी है। कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक है। ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, अब इनकी बाते सुनिए, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई। एक और व्यक्ति ने कहा कि ‘कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है।’ तीसरे ने एक और गहरी साजिश से पर्दा उठा दिया, उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है।’
[ad_2]
Source link