[ad_1]
पोलिंग पार्टी
– फोटो : संवाद
विस्तार
मतदान के बाद 7 मई शाम से पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी पहुंचना शुरू होंगी। जहां पर में ईवीएम व वीवीपैट के साथ ही बस्ते ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाएंगे। इसलिए धनीपुर मंडी की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर यातायात परिवर्तित किया गया है। यह परिवर्तन देर रात तक पोलिंग पार्टियों के पहुंचने तक लागू रहेगा।
एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि 7 मई शाम पांच बजे के बाद से एटा चुंगी से धनीपुर, बौनेर से एटा चुंगी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रोक दिया जाएगा। केवल पोलिंग पार्टियों सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट एंबुलेंस एवं आपातकालीन वाहनों को ही आने-जाने की छूट होगी।
इस तरह गुजरेंगे वाहन
1-एटा/कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन, रोडवेज बस एवं व्यावसायिक वाहन बौनेर तिराहे से नए बाईपास से गंतव्य को जाएंगे। बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहा तक पोलिंग पार्टियों के वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
2-पुराना मथुरा बाईपास से नादा पुल सारसौल की तरफ से शहर की ओर आने वाले वाहन पुराना मथुरा बाईपास से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
3-दिल्ली, बुलंदशहर की तरफ से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन खेरेश्वर, भांकरी पुल से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
4-अतरौली, नरौरा, रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाले भारी वाहन अवंतीबाई चौराहे से गंतव्य के लिए जाएंगे। 5-कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे की तरफ आने वाले वाले भारी वाहन कमालपुर से बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहा तक पोलिंग पार्टियां वाहनों को छोड़कर रवाना होंगी।
6-गांधीपार्क बस स्टैंड से एटा चुंगी की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन गांधीपार्क बस अड्डे से परिवर्तित किए जाएंगे।
7-एटा चुंगी चौराहे से बौनेर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें एटा चुंगी से ही परिवर्तित किया जाएगा।
8-क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी की तरफ, ओजोन सिटी से एटा चुंगी की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन ओजोन सिटी कट से ही परिवर्तित किए जाएंगे।
9-दुबे पड़ाव-रामघाट रोड से एटा चुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
10-सारसौल चौराहे से गांधीपार्क बस अड्डे की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
11-मतदान कार्य में लगे वाहन इन सभी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
[ad_2]
Source link