सोनभद्र । 80 – रावर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (सुरक्षित) के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरु।
14 मई को नामांकन का आखरी दिन, नामांकन वापसी 17 मई को सुनिश्चित है ।
रॉबर्टसगंज लोकसभा क्षेत्र मे 1 जून को होगा मतदान ।
लोकसभा के लिए लगभग 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान ।
रॉबर्टसगंज 80 लोकसभा सुरक्षित सीट मे कुल पाँच विधानसभा है जिसमे चंदौली की चकिया विधानसभा भी शामिल है ।
जिला प्रशासन पूरी तरह है नामांकन के लिए तैयार ।
जिले को 34 जोन व 144 सेक्टरों मे बांटा गया है, सभी मे जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है ।
लोकसभा मे कुल मतदेय स्थल – 1932 ,
कुल मतदान केन्द्र – 1295 ,
कुल मतदाता पुरुष – 932036
कुल मतदाता महिला – 822095 , कुल अन्य मतदाता – 41
कुल मतदाता – 1814172