[ad_1]
जयपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धूप छांव फाउंडेशन व भारत विकास परिषद( विक्रमादित्य शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में गिरधारीपुरा प्राइमरी राजकीय स्कूल में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है । 4 मई से आयोजित यह शिविर 9 मई तक चलेगी । शिविर के पहले दिन बच्चों के लिये ड्राइंग और पेंटिंग सभी क्लास रखी गयी जिसमें बच्चों में बहुत उत्साह दिखाया । धुप -छांव की संस्था की संस्थापिका मीरा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में बच्चों के लिए तरह तरह की गतिविधियां रखी गयी जिसमें बच्चों ने अपनी पूरी सहभागिता दिखाई और अपने मनो भावों को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरा । बच्चों ने शिविर में वाटर कलर ,ऑयल कलर, एक्रेलिक कलर के साथ तरह तरह की कलाकृतियों का निर्माण किया । स्टूडेंट्स ने कलाकृतियों में प्रकृति के कई रंगों को खूबसूरती के साथ दर्शाया । शिविर में प्रत्येक दिन की प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में बच्चों के प्रथम द्वितीय विजेता का भी चयन होगा तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
[ad_2]
Source link