[ad_1]
रामपुर में जांच के लिए पहुंची कस्टम टीम(FILE)
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोना तस्करी के लिए बदनाम टांडा के तार बरेली में हुई सोने की लूट की घटना से जुड़ गए हैं। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस किसी भी तरह की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।
पिछले सप्ताह टांडा के सोना तस्करों के साथ कथित रूप से एक किलो तीन सौ ग्राम सोने की लूट वारदात बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। हालांकि, इस मामले की कोई शिकायत नहीं की गई थी। मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस जरूर हरकत में आ गई।
जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह कुछ सोना तस्कर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर कर फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। वहां से टांडा वापस आ रहे थे। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को बरेली के मीरगंज में रोककर उनके साथ मारपीट की और उनसे एक किलो तीन सौ ग्राम सोना छीन लिया।
करोड़ों रुपये का सोना होने के चलते मामला लगातार नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था। सोना तस्करों में आपस में भी विवाद बढ़ रहा था। इसी बीच मामले की जानकारी एसओजी रामपुर को हुई तो एसओजी टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से नगर के आठ सोना तस्करों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
हालांकि, कोतवाली प्रभारी प्रिंस शर्मा ने बताया कि एसओजी टीम ने उनसे पुलिसकर्मियों की मांग की थी तो उन्हें फोर्स उपलब्ध करा दी गई थी। किसी और क्यों पकड़ा गया, इसकी जानकारी नहीं है। एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने भी मामले की जानकारी से इन्कार करते हुए जांच की बात कही।
सोने तस्करों के चलते बदनाम है टांडा
टांडा कस्बा सोने की तस्करी के लिए काफी बदनाम हो चुका है। विभिन्न एयरपोर्ट पर लाखो-करोड़ों का सोना जब्त होने का मामला हो या लखनऊ में करोड़ों रुपये की सिगरेट के साथ पकड़े जाने और वहां से तीन दर्जन तस्करों के कस्टम अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर भागने के मामले में भी कस्बा चर्चा में आ चुका है। टांडा के लोग हमेशा सोना तथा मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में चर्चा में रहते हैं।
[ad_2]
Source link