[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद झारखंड में एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। भाजपा ने कैश बरामदगी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का कहना है कि इस सरकार ने झारखंड को लूटखंड में बदल दिया है।
झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नोटों की बरामदगी के बाद हेमंत और कल्पना सोरेन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी जेएमएम-कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है। लगता है गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक मारकर लूटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है।
झारखंड में ED ने बरामद किया नोटों का पहाड़, मंत्री आलमगीर से कनेक्शन
बाबूलाल ने एक्स पर लिखा, ‘ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली JMM-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी? धीरज साहू से लेकर आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंहल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है।’ उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में एक मंत्री के पीए के नौकर के यहां पच्चीस करोड़ नगद मिल सकता है तो दूसरे और मंत्रियों ने गरीबों की गाढ़ी कमाई और कितना लूट कर नौकर चाकरों तक के यहां छुपा कर रखा हुआ है?
मरांडी ने कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर भी निशाना साधा जो आरोप लगा रही हैं कि उनके निर्दोष पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाला गया। मरांडी ने कहा, ‘हमें लगता है कि कल्पना सोरेन जी अब घड़ियाली आंसू बहाना और यह कहना बंद कर देंगी कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या है।’ उन्होंने आशंका जाहिर की कि इन सभी पैसों का दुरूपयोग कर आम चुनाव को प्रभावित करने की प्रबल संभावना है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि विलंब सभी राज्य के महाभ्रष्ट मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुनाव में काले धन का दुरुपयोग रोके और कठोर कारवाई करे।
उधर, भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी झारखंड को लूटखंड में बदल रहे हैं। आज फिर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला है और यह सत्ताधारी पार्टी के मंत्री से जुड़ा है। झारखंड के लोग आज अपमानित महसूस कर रहे हैं।’
[ad_2]
Source link