[ad_1]
- Hindi News
- National
- Delhi Schools AC Facilities Fees; Parents And Management | Delhi High Court
नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोर्ट ने कहा कि पेरेंट्स को स्कूल चुनते समय वहां की सुविधाओं और कीमत का ध्यान रखना चाहिए।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए, इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है।
कोर्ट ने 2 मई को एक पेरेंट्स की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लेबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है।
पेरेंट्स ने कहा था- हर महीने 2 हजार रुपए वसूल रहा स्कूल
दरअसल, पेरेंट्स ने अपनी याचिका में बताया था कि उनका बच्चा दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 9 का छात्र है। स्कूल मैनेजमेंट बच्चों की क्लास में AC की सुविधा देने के लिए नेउनसे हर महीने 2,000 रुपए फीस वसूल रहा है।
पेरेंट्स का तर्क था छात्रों को AC की सुविधा देने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की है। इसलिए, उन्हें अपने फंड से इसका खर्च उठाना चाहिए। हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
कोर्ट बोला- स्कूल चुनते समय फीस का ध्यान रखें
कोर्ट ने कहा कि सेशन 2023-34 के लिए स्कूल ने जो फीस रसीद जारी की है, उसमें एयर कंडीशनर के लिए अलग से पैसों का जिक्र है। इसलिए पेरेंट्स को स्कूल चुनते समय वहां दी जाने वाली सुविधाओं और कीमत का ध्यान रखना चाहिए।
ये खबरें भी पढ़ें…
दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी फर्जी निकली: पुलिस बोली- हमने पूरी चेकिंग की, कुछ नहीं मिला
दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की। पूरी खबर पढ़ें…
कर्नाटक में स्कूल प्रिंसिपल और स्टूडेंट के फोटोशूट पर विवाद, तस्वीरों में एक-दूसरे को गालों पर किस करते दिखे
कर्नाटक के मुरुगामल्ला में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और दसवीं क्लास के स्टूडेंट के फोटोशूट को लेकर विवाद हुआ। एक स्टडी टूर के दौरान खींची गईं इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गालों पर किस करते दिखाई दिए। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link