[ad_1]
पानीपत7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला, ट्रेन संख्या 14054 में सवार थी।
हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर देर रात को पहुंचने वाली ट्रेन से यात्रियों के बैग, पर्स चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच एक और महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। हिमाचल एक्सप्रेस में ऊना से दिल्ली तक सफर कर रही महिला का पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में कैश, मोबाइल, दस्तावेज थे। अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद महिला ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
गन्नौर पहुंचने पर पता लगा, पानीपत हुई चोरी
GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में वंदना राणा ने बताया कि वह प्रीतमपुरा, दिल्ली की रहने वाली है। 18 मार्च को वह परिवार सहित हिमाचल एक्सप्रेस से ऊना से दिल्ली तक का सफर कर रही थी। सुबह 3 से 4 बजे के बीच जब उसकी आंख खुली, तो उसने देखा कि उसका लेडिज पर्स गायब था।उसने आस-पास काफी ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं पता लगा।
उसे उस वक्त रेलवे स्टेशन कंफर्म नहीं हुआ था। गन्नौर पहुंचने पर उसने RPF जवान से इस बारे में बातचीत की। वह अपने गंतव्य तक पहुंची। जहां पहुंचने पर उसने ऑनलाइन ट्रेन स्टेट्स चेक किया। जिस दौरान पता लगा कि उस वक्त ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पर थी, जब उसका बैग चोरी हुआ है। बैग में दो मोबाइल फोन, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कैश, घर की चाबिया आदि थी।
[ad_2]
Source link