[ad_1]
सीकर8 मिनट पहलेलेखक: विक्रम सिंह सोलंकी और रणवीर चौधरी
- कॉपी लिंक
देशभर में ऑनलाइन ठगी और सट्टे से कमाया कालाधन राजस्थान के बैंक खातों से माफियाओं तक पहुंच रहा है। हाल ही में दो बड़े बैंकों से 820 करोड़ रुपए के घोटाले की जब सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में आम लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर ये पैसा माफियाओं तक पहुंचाया गया था।
बैंकों में ऑनलाइन निगरानी के बावजूद करोड़ों रुपए माफिया तक कैसे पहुंचते हैं, इसकी पड़ताल करने के लिए भास्कर ने काली कमाई को आम लोगों के खातों से ठिकाने लगाने वाले माफिया का स्टिंग ऑपरेशन किया। ये पूरा खेल ऐजेंटों के गिरोह के जरिए शेखावाटी सहित कई जिलों में पांव पसार रहा है।
गिरोह नेटवर्क बनाकर काम करता है। सीकर, जोधपुर, नागौर में
[ad_2]
Source link