[ad_1]
चमड़ा फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से महज आधा किमी दूर फजलगंज लोहा मंडी में स्थित चमड़ा फैक्टरी में शनिवार को सुबह लगभग 11:30 बजे संदिग्ध हालात में आग लग गई। फैक्टरी में मौजूद 8-10 कर्मियों ने भागकर जान बचाई। न ही आग लगने का कारण पता चल सका और न ही नुकसान का आकलन हो पाया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि फजलगंज लोहा मंडी एरिया में खलासी लाइन निवासी संजीव गुप्ता की दिव्या इंटरनेशनल नाम से चमड़े की फैक्टरी है। यहां बेल्ट और बैग बनाए जाते हैं। आग लगने की सूचना पर फजलगंज, कर्नलगंज, पनकी, लाटूश रोड से चार दमकल की गाड़ियां पहुंची। लेकिन, संकरे मार्ग के कारण फैक्टरी तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाईं। इस पर करीब 12:15 बजे जेसीबी बुलाकर फैक्टरी के पीछे की दीवार तोड़ी गई। तब दमकल कर्मी आग बुझा पाए। इससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग को बुझाने में दमकल की गाड़ियों का कई बार पानी खत्म हुआ। आसपास की फैक्टरी के मालिकों ने पानी उपलब्ध कराया। हौज पाइप से जोड़कर दमकल गाड़ियों में पानी को भरा गया। सीएफओ ने बताया कि एसपीजी के अधिकारियों ने भी अगलगी की जानकारी ली।
[ad_2]
Source link