[ad_1]
PM Modi Kanpur Rally
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर में पहले रोड शो को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पीएम की एक झलक पाने के लिए चकेरी एयरपोर्ट के बाहर से गुमटी तक लोग तय समय से घंटों पहले पहुंच गए। इस दौरान आपस में उनके काफिले की गाड़ियों को लेकर अंदाजा लगाते रहे कि वह किस गाड़ी में होंगे। एयरपोर्ट से जब मोदी का काफिला निकला और लोगों का अभिवादन स्वीकारने के लिए चलती गाड़ी से बाहर निकले तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह जहां से गुजरे, वहां लोग जय श्रीराम, मोदी-मोदी जैसे नारे लगाकर उनका इस्तकबाल किया।
कानपुर के अपने परिवारजनों के अभूतपूर्व जोश और स्नेह से भावविभोर हूं!
आज के रोड शो में आप सभी से मिले अपार आशीर्वाद ने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है। इतनी विशाल संख्या में आपकी मौजूदगी बताती है कि कानपुरवासियों को अपने मोदी से कितना लगाव है। इस दौरान मेरी माताओं-बहनों और मेरे युवा… pic.twitter.com/WiAIWpBLPd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2024 “>http://
कानपुर के अपने परिवारजनों के अभूतपूर्व जोश और स्नेह से भावविभोर हूं!
आज के रोड शो में आप सभी से मिले अपार आशीर्वाद ने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है। इतनी विशाल संख्या में आपकी मौजूदगी बताती है कि कानपुरवासियों को अपने मोदी से कितना लगाव है। इस दौरान मेरी माताओं-बहनों और मेरे युवा… pic.twitter.com/WiAIWpBLPd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2024
पूरे रास्ते बरसे फूल
मोदी की रैली को देखने के लिए रामादेवी ग्रीन बेल्ट के साथ ही फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ थी। एयरफोर्स स्टेशन से निकलते ही भीड़ देख मोदी ने काफिला रुकवाया और गाड़ी से नीचे उतरकर अपना हाथ हिलाते हुए सबका दिल जीत लिया। इसके बाद जहां-जहां उनके काफिले की रफ्तार सामान्य से धीमी हुई, वहां फूलों की बारिश होने लगी। पूरे रास्ते यह सिलसिला चलता रहा।
[ad_2]
Source link