[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Dungarpur
- Bad And Dry Hand Pumps Increased The Water Shortage. Water Dried Up In 6 Thousand Hand Pumps In The District, 1246 Not Worth Repairing.
डूंगरपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ गई है। शहर से लेकर गांवों तक लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं।
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ गई है। शहर से लेकर गांवों तक लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर खराब और सूख चुके हैंडपंप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिलेभर में 13 पर्सेंट हैंडपंप का पानी घटते जलस्तर की वजह से पूरी तरह से सूख गए हैं। 3 पर्सेंट हैंडपंप हो खराब होने का दावा विभाग कर रहा है, जबकि हकीकत में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं, जो चालू नहीं हैं। इस वजह से भी लोग पानी से जूझ रहे हैं।
जिले में 915 खराब हैंडपंप की अभियान के तहत रिपेयर की गई है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रशासन और जलदाय विभाग ने पेयजल
[ad_2]
Source link