[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली मंडल में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक महज 11 फीसदी गेहूं खरीद हुई है। आशंका है कि गेहूं खरीद में दलाल सक्रिय हैं, जो किसानों को गुमराह कर फ्लोर, राइस मिल और ट्रेडर्स के पास गेहूं बिक्री करा रहे हैं। ऐसे में मंडल भर के प्रतिष्ठानों पर अब छापामारी होगी।
व्यापारी द्वारा घोषित स्टॉक से मौके पर ज्यादा गेंहू मिलने पर लाइसेंस निरस्त होगा। साथ ही, पूरा स्टॉक भी सीज किया जाएगा। यह दिशानिर्देश शुक्रवार को गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) मनिकन्डन ए. ने दिए।
उन्होंने बताया कि बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अब तक निर्धारित गेहूं क्रय लक्ष्य 11.29 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 1.28 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। सभी क्रय संस्थाओं को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। व्यक्तिगत संपर्क कर किसानों के खेतों/घरों से ही मोबाइल क्रय केंद्रों के जरिये गेहूं खरीद के निर्देश दिए।
निर्देश दिए कि मंडी या मंडी परिक्षेत्र में जो आढ़ती किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं, मंडी सचिव उन किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर विक्रय के लिए प्रोत्साहित करें। जो मंडी सचिव सहयोग नहीं करेंगे, या साठगांठ मिली तो उनके खिलाफ निलंबन कार्रवाई की चेतावनी दी।
[ad_2]
Source link