[ad_1]
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट-यूजी 2024 की परीक्षा देश-विदेश के 557 शहरों में 5 मई दोपहर 2 से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होगी। यह परीक्षा पेपर, पेन मोड में होगी। परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र बुकलेट व ओएमआर शीट मिलेंगे। ओएमआर शीट भरने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समझें। बता दें ओएमआर शीट भरने में बड़ी संख्या में छात्र गलतियां करते हैं। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने इस संबंध में कुछ सलाहें दी हैं जिनसे आप इन गलतियों से बच सकते हैं। .पेन से गोलों को भरते समय सावधानी रखना बहुत जरूरी है। .ओएमआर शीट में कटिंग, इरेजिंग और ओवर राइटिंग से बचें। रोल नंबर नंबर ठीक से भरें। .याद रखें प्रश्न बुकलेट और ओएमआर शीट का कोड एक होना चाहिए। इसे ठीक से चेक करें। .स्वयं का, पिता का और माता का नाम सावधानी पूर्वक भरें। .लेफ्ट हैंड का अंगूठा लगवाया जाएगा। इसका ध्यान रखें। .जो प्रश्न बुकलेट में हैं उनके अनुसार ओएमआर शीट में मिलान कर भरें। पूरी तरह मिलान के बाद ही गोला भरें। .गोला भरते समय ओवरलैपिंग न करें। गोले को पूरी तरह से काला करें। गोला साफ-सुधरा और बिना किसी धब्बे वाला हो। .अगर जवाब नहीं आता तो अपनी सुविधानुसार उसे छोड़ सकते हैं। उस प्रश्न पर विद्यार्थी ज्यादा समय बर्बाद न करें। .ओएमआर शीट को मोड़े नहीं या न ही उस पर कुछ लिखें। .ओएमआर शीट भरने में हड़बड़ाएं नहीं। परीक्षा के अंतिम समय में जल्दबाजी में गलतियां होने की संभावना बनी रहती है, ऐसे में विद्यार्थी ध्यान रखें। .ओएमआर शीट भरने के समय घबराहट में न रहें और जल्दबाजी बिलकुल न करें।
[ad_2]
Source link