[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कांग्रेस कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने आज पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार डरी हुई सरकार है यह सरकार जल्द ही जाने वाली है। मोदी जी जो खुद डरे है, कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे है कि डरो मत। अब मोदी जी की अबकी बार 400 पार बोल कर दिखाने की हिम्मत नही हो रही।
कश्मीर के चुनाव से बीजेपी क्यों भाग रही है
उन्होंने कहा कि मोदी इस बात का जवाब दे कि कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग खड़ी हुई। तीन सीटें है कश्मीर में, लेकिन बीजेपी एक भी सीट पर चुनाव लडने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। उन्होंने कहा ये वो कश्मीर है जिस कश्मीर पॉलिसी को लेकर मोदी अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते है। उन्होंने आगे कहा पीएम मोदी डरिये मत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। आप जाइए वहां से चुनाव लड़िए आप चार सौ पार की बात करते है फिर क्यों कश्मीर की तीन सीटों को जाने दे रहे हैं।
मोदी सरकार में लोगों को चुभ रही महंगाई
मोदी सरकार में महंगाई लोगों को चुभ रही है। पढ़ाई, दवाई, रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने के लिए लोग अपनी बचत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा मोदी जी मंगलसूत्र की बात करते है पिछले पांच वर्षों में गोल्ड लोन लगभग पांच प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने देश को इस कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां महिलाएं अपने जेवर, मंगलसूत्र गिरवी रखकर अपने घर,बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं।
महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को देंगे सालाना एक लाख रूपये
गुरदीप सप्पल ने कहा अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देंगे। ताकि महिलाएं अपनी बचत काट कर अपनी जरूरतों को पूरा ना करना पड़े। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जो मंगलसूत्र गिरवी रखवा दिए उनको भी महिलाएं छुड़ाकर वापस ले आएं। महिलाओं की बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार महिलाओं को साल में एक लाख रुपए महीने के लगभग साढ़े आठ हजार रुपए हर साल देगी।
पहली नौकरी गारंटी के अंतर्गत युवाओं को देंगे ट्रेनिंग, जीएसटी 2.0 लायेगें
रोजगार के मुद्दे को लेकर गुरदीप सप्पल ने कहा कांग्रेस पार्टी पच्चीस साल से कम के युवाओं को जिन्होंने ग्रेजुएशन या डिप्लोमा किया है। उनको कांग्रेस पार्टी द्वारा एक साल के लिए पहली नौकरी गारंटी के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाएगी और सालाना एक लाख रूपये सैलरी दी जाएगी। जिससे ट्रेनिंग के बाद उनके आगे का स्तर सुधरेगा इससे कंपनियों और युवाओं दोनो को फायदा होगा। उन्होंने कहा इस जीएसटी को खत्म कर के हम फिर से जीएसटी 2.0 लायेगे ताकि टैक्स तो बढ़े लेकिन उसके साथ- साथ रोजगार,व्यापार भी बढ़े।
[ad_2]
Source link