रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय में कार्यरत संविदा कर्मचारी शुक्रवार सुबह अपनी दो सूत्रीय माँग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए।हॉस्पिटल में तैनात मेडिकल अटेंडेंट और सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई । सूचना पर पहुँचे एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारियों ने हॉस्पिटल के बाहर वाहन पार्किंग सेड में धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी दोनों समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर कर्मियों ने धरना समाप्त किया ।
बताया गया कि धन्वन्तरि हॉस्पिटल में अटेंडेंट सहित सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा द्वारा है । संविदा पर कर्मियों की ब्यवस्था, बेतन रखरखाव आदि ठेकेदारी ब्यवस्था के अधीन है। धरना रत संविदा कर्मियों का आरोप है कि उनको तीन महीने का वेतन नही दिया गया है जिसके कारण परिजन आर्थिक तंगी से जूझने लगे हैं और पाँच महीने से पीएफ का पैसा भी खाते में जमा नही कराया गया है बार बार इसकी शिकायत के बावजूद प्रबन्धन संज्ञान नही ले रहा था जिसके कारण धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। उधर प्रबन्धन से वार्ता के बाद ड्यूटीपर वापस हुए कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो महीने का वेतन खाते में भेजा गया है बाकी 10 तारीख तक सभी का भुगतान करने के लिए आश्वासन दिया गया है पीएफ का पैसा भी जल्द जमा कराने के लिए प्रबन्धन की ओर से आश्वासन दिया गया है। इसबाबत एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सभी संविदा कर्मियों का वेतन मार्च तक का करा दिया गया है माह अप्रैल का वेतन 10 तारीख के अंदर सभी को करा दिया जाएगा ।।