[ad_1]
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेशक आप ट्रेन की आरक्षित बोगी में सफर करते हों, लेकिन बेफिक्र सोने से पहले अपने सामान की सुरक्षा तय कर लें। रेल मंडल में चोरों का गैंग सक्रिय है, जोकि ट्रेनों में लोगों के गहने व नकदी चुरा रहा है। 15 से 30 अप्रैल के बीच मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र में तीन घटनाएं हुई हैं।
पहली घटना 16 अप्रैल, दूसरी 18 अप्रैल व तीसरी 25 अप्रैल की है। तीनों में आरक्षित बोगियों से यात्रियों के पर्स या बैग चोरी हुए, जिसमें गहने और नकदी थी। स्लीपर क्लास से लेकर एसी बोगियों तक में घटनाएं हो रही हैं।
15 दिन में दर्ज हुए मुकदमों के मुताबिक करीब छह लाख के गहने व 40 हजार रुपये से ज्यादा कैश चोरी हुआ है। जीआरपी इस मामले में तहकीकात कर रही है। गैंग बनाकर चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन गुत्थी पूरी तरह नहीं सुलझी है।
यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी यही हैं या कोई और। पिछले वर्ष आरपीएफ ने भी आरक्षित बोगियों में चोरी करने वाले सांसी गैंग को गिरफ्तार किया था। ये गैंग ट्रेनों में टिकट बुक कराने के बाद यात्रियों के बीच सफर करता था।
[ad_2]
Source link